Ranchi:बिहार जा रही बस से दो पेटी शराब जब्त,दो गिरफ्तार;मारपीट का एक और आरोपी गिरफ्तार..

राँची।टाटीसिलवे पुलिस ने राँची से बिहार के आरा जा रही तिवारी बस से दो पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है।वहीं शराब ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है ।थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बिमल नंद सिन्हा ने बताया कि थाना क्षेत्र के आरा गेट के पास में जांच अभियान के दौरान बस की तलाशी ली गई जिसमें शराब बरामद हुई।शराब ले जा रहे शुभम कुमार (उम्र 19, पिता सीयाराम सिंह) एवं धीरज कुमार ( उम्र 19, पिता सुरेश पासवान, दोनों शाहपुर,मठियापुर,पटना निवासी) को गिरफ्तार किया गया।

मारपीट मामले का दूसरा आरोपी गिरफतार

थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की रात टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट बड़का टोली में हुए मारपीट मामले के आरोपी लक्ष्मण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिमल नंद सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार की रात आरा गेट बड़का टोली में मारपीट हुई थी जिसमें घायल अनुराग कुजूर के बयान पर आरा गेट खटाल निवासी अरुण यादव, लक्ष्मण यादव, संदीप यादव, नीरज यादव,कल्लू यादव पर नामजद सहित आठ दस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।पुलिस ने शनिवार को संदीप यादव को गिरफ्तार किया था। रविवार को लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!