Ranchi:इलाज के नाम पर मदद मांग 50 हजार रुपए की ठगी ….
राँची।चुटिया थाना क्षेत्र स्थित साउथ रेलवे कॉलोनी कृष्णापुरी निवासी संजय फ्रांसिस से 50 हजार रुपए की साइबर ठगी हो गई है। इस संबंध में संजय फ्रांसिस ने चुटिया थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 22 मार्च की दोपहर उन्हें एक नंबर से काल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह ओडिशा से बोल रहा है। उसने अपना परिचय भी दिया और संजय फ्रांसिस को कहा कि वह अस्पातल में है। इलाज के लिए उसे पैसे की जरूरत है। लेकिन उसके एकाउंट में पैसा नहीं है। उसने कहा कि वह किसी के द्वारा उसके एकाउंट में पैसे भिजवा रहा है। उसने यह भी कहा कि वह हॉस्पिटल का नंबर भेज रहा है। उस नबर पर वह पैसे भेज दे। कुछ देर बाद संजय फ्रांसिस को 80 हजार रुपए एकाउंट क्रेडिट का मैसेज मिला। उसके बाद संजय ने उसके भेजे नंबर पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब वे घर गए और अपने एकाउंट को देखा तो उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया था। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ किसी ने फ्रॉड किया है। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम और चुटिया थाने में मामला दर्ज कराया।