Ranchi:स्कूल के संदेशवाहक का फर्जी सैलरी स्लीप देकर बैंक से लिया 16 लाख का लोन, हुआ फरार, डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज
राँची।राजधानी राँची में एक स्कूल के संदेशवाहक का फर्जी सैलरी स्लीप देकर बैंक से 16 लाख 7 हजार रुपए लेकर फरार होने का मामला डोरंडा थाने में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी स्टेट बैंक अॉफ इंडिया डोरंडा शाखा के उप प्रबंधक राहुल कुमार ने आरोपी सोमारू के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि सोमारू ने एसबीआई डोरंडा शाखा से 30 नवंबर 2021 को 16 लाख सात हजार रुपए लोन लिए। इसके लिए उसने मिडिल स्कूल दुग्धा बोकारो के संदेशवाहक का सैलरी स्लीप लोन के डॉक्यूमेंट में लगाया। लोन लेने के बाद उसने एक भी किश्त बैंक को नहीं दिया। जब बैंक ने नोटिस भेजना शुरू किया तो उसने नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद बैंक के अधिकारी उक्त स्कूल जांच करने पहुंचे जहां को उसने सैलरी स्लीप अपने लोन डॉक्यूमेंट में दिया था। स्कूल के प्रधानाध्यापक से जब बैंक के कर्मियों ने पूछताछ की तो उन लोगो ने बताया कि उन्हें बैंक का नोटिस तो मिला था। लेकिन सोमारू नाम को कोई भी कर्मी वहां पदस्थापित नहीं है।
बैंक कर्मियों ने गहन जांच की तो पचा चला सीसीएल में काम करता है सोमारू
बैंक के कर्मियों ने जब मामले की गहनता से जांच की तो पाया कि सोमारू नाम के व्यक्ति सीसीएल में काम करता है। वह प्रोजेक्ट ऑफिस कोलियरी बोकारो में कार्यरत है। जब बैंक कर्मियों ने वहां के प्रोजेक्ट कर्मियों से बातचीत की तो पता चला कि सोमारू वहां काम तो करता है लेकिन काफी दिनों से वह ड्यूटी से गायब है। इसके बाद ने उसके विरुद्ध फर्जी दस्तावेज पर लोन लेने व धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।