राँची:रिम्स पेइंग वार्ड के बाहर लालू यादव के समर्थकों ने चौखट पर अबीर रखकर लालू यादव को दी होली की बधाई…

रिम्स पेइंग वार्ड के बाहर लालू यादव के समर्थकों ने चौखट पर अबीर रख लालू यादव को दी होली की बधाई…..

रिम्स
लालू यादव के समर्थक

शुगर फ्री मिठाई और चावल सहित ऑर्गेनिक सब्जियां भेंट स्वरूप लेकर पहुंचे समर्थक…….

राँची: खाने-पीने के शौकीन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए होली के मौके पर उनके सेहत को ध्यान में रखते हुए शुगर फ्री मिठाई, शुगर फ्री चावल, हरी सब्जियां और अचार लेकर बिहार के छपरा से रामबाबू राय और डुमराव से सत्येंद्र यादव रिम्स लालू यादव से मुलाकात करने की आश लिए रिम्स पहुंचे। हर शनिवार मुलाकाती के दिन लालू यादव के प्रशंसक उपहार स्वरुप लालू प्रसाद यादव के लिए कुछ ना कुछ लेकर जरूर आते हैं।

लालू यादव के समर्थक रामबाबू राय होली के दौरान लालू यादव के साथ बिताए पल को याद करते हुए कहा की लालू प्रसाद यादव गरीब पिछड़ों के नेता हैं अगर वह घर पर रहते तो 10000 लोग उनके घर पर कपड़ा फाड़ होली मनाते और खानपान करते।

वही बिहार के डुमराव से पहुंचे लालू यादव के समर्थक सतेंद्र यादव ने भी लालू यादव के साथ होली के समय बिताए पलों को याद कर उन्होंने कहा कि होली गरीबों के मसीहा लालू यादव से आशीर्वाद लेकर मनाया करते थे इस कारण आज उनसे होली के मौके पर आशीर्वाद लेने पहुंचा हूं।

वहीं समर्थकों ने लालू यादव के चरणों में सांकेतिक अबीर डाल एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की बधाई दी.

error: Content is protected !!