Ranchi: राँची पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

राँची। राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से अपरहण का एक आरोपी गिऱफ्तार।गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद शफीक है और वह भट्टा टोला मोहल्ला में रहता था। बताया गया कि अरगोड़ा थाने की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे का नाम संदीप कुजूर है।अपहरणकर्ता ने संदीप कुजूर के मोबाइल से संदीप कुजूर के परिजन को फोन किया और गाली गलौज किया। आरोपी ने संदीप कुजूर के परिजन को बोला कि यदि अपने बच्चे को सकुशल चाहते हो तो पचास हज़ार तुरंत हरमू नदी के किनारे लेते आओ। परिवार वालों ने इस घटना की सूचना अरगोड़ा थाना की पुलिस को दी। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की घेराबंदी कर अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि एक और सहयोगी शामिल है जो पुलिस को देख फरार हो गया है। अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि फरार हुए सहयोगियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!