लॉकडाउन के 68 दिन:माँ से मिली प्रेरणा,बेटी ने अपने पिता के साथ मिलकर सैकड़ों गांव में जरूरत मंद लोगों में खाद्य सामाग्री और जरूरत की समान पहुंचाई,ऐसे ऐसे गरीब परिवार की मदद की जहां कोई झांकने नहीं गया।आइये मिलिए ऐसे एक युवा समाजसेवी से…

राँची।रामगढ़ राँची रोड की रहने वाली सरिता पांडेय,सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थापक (बी.बी.आइ.एफ)ने जिओ और जीने दो की तर्ज पर एक शपथ के साथ लॉकडाउन में लगभग दो महीनों से जरूरत मन्द लोगों में जरूरत की सामग्री बांटने का काम की है।सरिता पांडेय के अनुसार उन्होंने अपनी स्वर्गीय माता जी से मिली प्रेरणा से अपने पिता और अन्य सहयोगी के साथ ऐसे ऐसे गांव में राहत सामग्री बांटे हैं जहां लोग ये आस में थे कि कोई आये और मेरी मदद करें।वहाँ तक जररूत की समान पहुंचाई।सरिता ने बताई की अभीतक करीब एक दर्जन से ज्यादा ऐसे गांव में राहत सामग्री और जरूरत की समान बांटे हैं जहां कोई ना सरकारी ना गैर सरकारी मदद पहुंची थी।सरिता ने इस परिस्थिति में अपने पिताजी श्री बरुन कुमार पाण्डेय जी के साथ मिलकर ये काम करने का बीड़ा उठाई और हजारों गरीबों को मदद पहुचाई है।और आगे भी उनको भी आश्वासन दिया कि उनकी संस्था की ओर से पूरी सहायता की जायेगी।सरिता ने कहा मेरा मकसद हमेशा गरीबों की सेवा करना रहा है और आगे भी करती रहूंगी।साथ ही संस्था की ओर से महिलाओं को प्रशिक्षण देकर सिलाई सिखाने में मदद भी कर रही हूँ,ताकि महिलाएं,लड़कियां सिलाई सीखकर रोजगार पा सके।

बता दे भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने समर्थवान लोगों,स्वयंसेवी संस्था,अन्य लोगों से अपील किया था कि अपने आस पास जरूरतमन्द लोगो की इस बिषम परिस्थितियों में मदद करें।इसके बाद देश में लॉकडाउन 1,2,3,4 बढ़ता गया जररूतमन्द लोगो के सामने समस्या बढ़ती गई ऐसे में जरुरतमंद लोगों को समस्या दूर करने कई सामाजिक संगठन,व्यपारी वर्ग,अन्य लोग सामने आईं।

इसी में एक नाम सरिता पांडेय की है जो अपनी स्वर्गीय माता जी के आदर्शों पर चलने की ठान ली है।सरित पांडेय की माता जी भी एक सामाजिक महिला थी जो जरूरत मन्द लोगों की हमेशा मदद करती थी।उन्हीं की राह में बेटी चल दी है।सरिता पांडेय द्वारा अभी तक COVID-19 की गंभीरता को महसूस किया और गरीब समाजों के लिए काम शुरू करने की योजना बनाई, विशेष रूप से मास्क की तैयारी की और विभिन्न जिले रामगढ़,राँची, धनबाद, जमशेदपुर और खूँटी के स्कूलों में मास्क भेजा है।लगभग 10 हजार मास्क सनिर्मित, 1 हजार से ज्यादा बैग, लगभग 20 क्विंटल चावल ,5 क्विंटल दाल जरूरत मन्द लोगों में वितरण कर चुकी है।

error: Content is protected !!