Ranchi:विश्व आदिवासी दिवस पर चुटिया में निकाला गया शोभायात्रा
राँची।आज विश्व आदिवासी दिवस है।इस अवसर पर केन्द्रीय सरना समिति एवं चुटिया केंद्रीय समिति के संयुक्त तत्वाधान में शोभायात्रा निकाला गया।प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि चुटिया सरना समिति के अध्यक्ष सुरज मुण्डा के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी महिला पुरूष अपने आदिवासी पारम्परिक भेषभूषा लाल पाड़ साड़ी,धोती गंजी,एवं वाध्य यंत्र ढांक नगाड़े के साथ नृत्य गीत करते हुए नीचे चुटिया स्थित महादेव मंडा टांड से नाचते गाते चुटिया मुख्य मार्ग होते हुए बहु बाजार पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ।वहीं समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव संतोष तिर्की ने कहा कि आज पूरा विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है।प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन आदिवासियों के हाथ में है ये विज्ञान भी मानता है।इसलिए आदिवासी है तो संसार है, संसार है जीवन है और जीवन है तो हम और आप हैं, और हम आप हैं तो संसार है।
इस कार्यक्रम पर मुख्य रूप से पद्मम श्री मुकुंद नायक, केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय सचिव बिजय बड़ाईक,चुटिया सरना समिति सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष गुजा तिर्की, धन्जू नायक (कोटवार) राम उराँव, राजू मुंडा,भुगु मुण्डा,महावीर नायक, किशोर नायक सांस्कृतिक सचिव, अमित,जीतेन्द्र मुंडा, कूल्दीप लोहरा,विनोद कच्छप, सैंकी ,आयुष ,विपिन,मुनी मुण्डा, सोनिमा उरांव,गीता देवी, ममता मुंडा, मंजू देवी, सनम रंजु, संजु, सुमन,अंजु, दसमी, प्रतिमा, सुचिता,अंजली,राजू ,रोहन,पवन,बब्लू विजय,नेबलू,अनील,रोहित, विकास,मन्टू,गोविंद,आदि,मोहित,पिन्टु,शन्नी, सुनीता टोप्पो, अंकित टोप्पो, अभिशेक नायक, ठुमसाटोली,आरयंन तिग्गा,चंदन नायक मुख्य रूप से शामिल थे।
सामलोंग क्षेत्र ,महादेव टोली, हटिया तलाब,करनाथ टोली, कमलु टोली, स्कूल कोचा,बेनी गली, भट्ठी टोली, मुंडा कोचा,लाल सिरोम टोली के महिला पुरूष उपस्थित थे।वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रूप में मुनचुन राय,रुपेश केशरी, रतन लाल,नवल भैया,अनिल लकड़ा अन्य शामिल थे।
रिपोर्ट:शैंकी