Ranchi:पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा,आधा दर्जन बाइक चोर को किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का ख़ुलासा किया है।ये गिरोह शहर के अलग-अलग इलाके से बाइक चोरी कर शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे।बताया गया कि 8 दिसंबर 2021 को रोहित पोद्दार नामक व्यक्ति ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई और बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई।इसके बाद कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत ने कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया। इस टीम ने जांच करते हुए छह आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी का नाम साहबान आलम, अमन खान, नावेद खान, मोहम्मद अनीश, अब्दुल मोतलिब और साहबान अंसारी है। सभी आरोपी राँची जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस छानबीन में दो स्कूटी भी जब्त की है। कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इन लोगों से अधिक जानकारी हासिल करने के प्रयास की जा रही है। कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि इन आरोपी से पूछताछ की निशानदेही पर छापेमारी जारी है।बताया गया कि इन बाइक चोर गिरोह में मिस्त्री,मजदूर,सब्जी बेचने वाले हैं।

error: Content is protected !!