Ranchi:ट्रेन से कटकर बेड़ो पूर्वी की जिला परिषद सदस्य पार्वती कुमारी की मौत,पुलिस जांच में जुटी है….

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में महतोटोली स्थित नारो पुल के पास ट्रेन से कटकर बेड़ो पूर्वी की जिला परिषद सदस्य 54 वर्षीय पार्वती कुमारी की मौत हो गई। घटना शनिवार की दोपहर दो बजे की है। बताया जाता है कि वह राँची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन से लोहरदगा से राँची लौट रही थी। ट्रेन की चपेट में आने से उनका सिर धड़ से कटकर अलग हो गया था। ट्रेन गुजरने के आधा घंटे बाद लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर गई। दोपहर में तेज धूप के कारण आसपास कोई ग्रामीण नहीं था जिससे वह ट्रेन से कैसे कटीं इसका पता नहीं चल पाया।उन्होंने स्वयं आत्महत्या की या रेलवे लाइन पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर नगड़ी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जिला परिषद सदस्य का पर्स पड़ा मिला जिसमें आधार कार्ड था जिससे शव की पहचान हुई। इसके बाद घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी गई। इसके बाद पार्वती के पति जगन्नाथ भगत और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।मामले की छानबीन जारी है।

error: Content is protected !!