Ranchi:पुलिस इंस्पेक्टर की चोरी हुई बोलेरो गाड़ी ढाई माह बाद बरामद….
राँची।राजधानी राँची में अपराधियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र से एक पुलिस इंस्पेक्टर की बोलेरो गाड़ी अप्रैल महीने में चोरी हो गई थी। ये घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बीते 2 अपैल 2023 की देर रात की है।एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर बनी टीम ने ढाई महीने बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा नेतृत्व में अरगोड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार, पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार,बेड़ो थाना प्रभारी और खुद पुलिस इंस्पेक्टर (जिनकी गाड़ी चोरी हुई थी) ने छापेमारी कर बोलेरो को छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास गुमला जिले से बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार बोलेरे चोरी होने के बाद हटिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस वाहन चोर गिरोह की तलाश में जुटी थी।इसी बीच बेड़ो थाना क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन की चोरी हुई थी।उसके बाद एक वाहन चोर धराया था।उसी की निशानदेही पर कार्रवाई की गई है। वहीं ढाई महीने बाद पता लगा कि पुलिस इंस्पेक्टर की चोरी हुई बोलेरो गाड़ी छत्तीसगढ़ के बॉर्डर इलाके में हैं।उसके बाद राँची पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुँचीं और बोलेरो को बरामद किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चोर गिरोह का बड़ा खुलासा हो सकता है।अबतक जो जानकारी मिली है तीन से चार अपराधी धराया है और दो बोलेरो गाड़ी बरामद हुआ है।पुलिस की छापेमारी जारी है।इस गिरोह ने शहर के कई थाना क्षेत्र से वाहन चुराया है।
बता दें बीते 2 अप्रैल 2023 की रात में बोलेरो से पुलिस निरीक्षक अपने घर पहुँचे थे और बोलेरो घर के बाहर खड़ी कर दी।सुबह बोलेरो घर के बाहर से गायब था।उसके बाद सूचना थाना को दी।मामला दर्ज करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर का बोलेरो ढूंढने में कई टीम लगी है।लेकिन ढाई महीने बाद भी ना बोलेरो और ना अपराधियों का कोई सुराग मिला था।जबकि सीसीटीवी में कई जगहों पर बोलेरो ले जाते फोटो कैद हुई थी।