Ranchi:पुलिस मुख्यायल में विदाई समारोह,सेवानिवृत्त हुए रंजीत कुमार प्रसाद..
राँची:आज दिनांक-31.12. 2019 को 14ः00 बजे पुलिस मुख्यालय, राँची परिसर में श्री रंजीत कुमार प्रसाद, भा0पु0 से0, पुलिस महानिरीक्षक (संगठित अपराध) अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड एवं प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, संथाल परगना प्रक्षेत्र, दुमका के वार्धक्य सेवानिवृत्ति के अवसर पर ‘‘विदाई समारोह‘‘ का आयोजन किया गया। इस समारोह के अवसर पर श्री कमल नयन चौबे, भा0पु0से0, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने श्री रंजीत कुमार प्रसाद द्वारा विभिन्न पदों पर रहकर उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा पुलिस मुख्यालय परिवार की ओर से उन्हें भाव-भीनी विदाई दी गयी।
श्री रंजीत कुमार प्रसाद ने अविभाजित बिहार राज्य में वर्ष 1984 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर योगदान दिया। श्री प्रसाद वर्ष दिसम्बर 1985 से जून 1987 तक प्रशिक्षण के उपरान्त क्रमशः पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), भागलपुर, पुलिस उपाधीक्षक, शहर, भागलपुर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, मधुबनी, पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, गया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, हाजीपुर, पुलिस उपाधीक्षक (अप0अनु0विभाग) पटना, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, दाउद नगर, औरंगाबाद के पद पर रहे। वर्ष 2000 से वर्ष 2002 तक ये (अपराध अनुसंधान विभाग) पटना में पदस्थापित रहे। इसके बाद इन्होंने क्रमशः अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा, धनबाद, पुलिस उपाधीक्षक, जैप-5, देवघर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो, बोकारो तथा अपर पुलिस अधीक्षक, पलामू के पद पर पदस्थापित रहते हुए अपने कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वह्न किया। वर्ष 2009 से श्री प्रसाद, समादेष्टा, आई0 आर0बी0-3, चतरा, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), जमशेदपुर, पुलिस अधीक्षक (नगर), राँची, पुलिस अधीक्षक, निगरानी ब्यूरो, राँची, पुलिस अधीक्षक, देवघर, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक ( अपराध अनुसंधान विभाग ), राँची के पद पर पदस्थापित रहते हुए अपनी कार्यक्षमता को प्रदर्शित किया। पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के उपरान्त अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक पुलिस उप-महानिरीक्षक, पी0टी0 सी0, हजारीबाग, अप्रैल 2017 से मई 2018 तक पुलिस उप-महानिरीक्षक, एस0आई0बी0, झारखण्ड राँची, जून 2018 से जुलाई 2018 तक पुलिस उप-महानिरीक्षक, ए0सी0बी0, राँची, झारखण्ड के पद पर सफलतापूर्वक अपनी सेवायें दीं। वर्ष 2018 में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के पश्चात् इन्होंने पुलिस महानिरीक्षक (संगठित अपराध), अपराध अनुसंधान विभाग, राँची के पद पर रहते हुए साथ-साथ प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, संथाल परगना प्रक्षेत्र, दुमका के पद पर भी अपनी सेवायें दीं, जिन पदों से वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इस विदाई समारोह में श्री पी0आर0के0 नायडू, महानिदेशक (मुख्यालय), झारखण्ड, श्री अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा), श्री अनुराग गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, ( अपराध अनुसंधान विभाग ) झारखण्ड, राँची, झारखण्ड, श्री आर0 के0 मल्लिक, अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण), झारखण्ड, श्री मुरारी लाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), झारखण्ड, श्री सुधीर झा, पुलिस महानिरीक्षक (झा0स0पु0), झारखण्ड, श्री साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), झारखण्ड, श्री अखिलेश झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, (विशेष शाखा) श्री देवेन्द्र ठाकुर, पुलिस उप-महानिरीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग) श्रीमती ए0 विजयालक्ष्मी, पुलिस अधीक्षक, ए0टी0एस0, झारखण्ड, श्री अनुप विरथरे, वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर, श्री सुनील भास्कर, पुलिस अधीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग) एवं डॉ0 शम्स तब्रेज, ए0आई0जी0 टू0 डी0जी0पी0, झारखण्ड के अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय के अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शम्स तब्रेज, ए0आई0जी0 टू0 डी0जी0पी0, झारखण्ड के द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम के दौरान श्री आर0के0 मल्लिक, अपर पुलिस महानिदेशक, आधुनिकीकरण, झारखण्ड ने भी श्री रंजीत कुमार प्रसाद के योगदान की सराहना की।