Ranchi:लेवी वसूलने आए उग्रवादियों के साथ राँची पुलिस की मुठभेड़,दो गिरफ्तार

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची की पुलिस के साथ उग्रवादियों का मुठभेड़ हुई है।बताया जा रहा है कि लेवी वसूलने आए टीपीसी उग्रवादियों के साथ राँची पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ की घटना जिले रातू थाना क्षेत्र के रातू पार्क के पास हुई है।जहां मंगलवार की शाम की टीपीसी उग्रवादी और राँची पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो उग्रवादी पकड़ा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक टीपीसी उग्रवादी रातू इलाके में किसी से लेवी वसूलने के लिए आ रहे थे।इसकी सूचना एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली थी, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने उग्रवादियों का खलारी से पीछा करना शुरू किया। जैसे ही उग्रवादी रातू पार्क के पहुंचे पुलिस के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी।जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो उग्रवादी पकड़ा गया।अभियान में खलारी डीएसपी के साथ एसएसपी की स्पेशल टीम भी शामिल थे।इधर पुलिस पकड़े गए उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!