Breaking:राँची में फिर एक की हत्या,जमीन कारोबारी को घर के सामने मारी तीन गोली-

राँची:रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा गांव के रहनेवाले जमीन कारोबारी कमलेश दुबे को बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने गोली मार दी।गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. आनन-फानन में कमलेश दुबे को बजरा स्थित देवकमल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जहां उनकी मौत हो गयी है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा गांव के रहनेवाले कमलेश दुबे जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. कमलेश दुबे को गोली मारने के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पायी है.बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने कमलेश दुबे को उनके घर के बाहर ही तीन गोलियां मारीं. इसके बाद आनन-फानन में कमलेश दुबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी मौत हो गयी.इस मामले में रातू थाना प्रभारी का कहना है कि कमलेश दुबे को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारी गयी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!