Ranchi:पिस्टल सटाकर आधा दर्जन छात्रों से लुटा मोबाइल,गिऱफ्तार करने पहुँचे 2 दरोगा को अपराधियों ने मारकर फाड़ा सिर,पेट्रोलिंग गाड़ी के पहुंचने से पहले ही अपराधी हुआ फरार…

राँची।राजधानी राँची में हथियार के बल पर विद्यार्थियों से मोबाइल लूटने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंचे बरियातू थाने के 2 दरोगा को मंगलवार को अपराधियों ने मारकर सिर फाड़ दिया। अपराधियों के हमले से घायल बरियातू थाने के दरोगा अविनाश कुमार और हेमंत भोक्ता को इलाज के लिए तुरंत रिम्स लाया गया। रिम्स में इलाज करने के बाद दोनों दरोगा को घर भेज दिया गया। दोनों दरोगा मंगलवार की रात लगभग 8 बजे विद्यार्थियों द्वारा थाना में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद लोकेशन के आधार पर अपराधी सद्दाम और इरशाद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए बरियातू रोड आलम अस्पताल के समीप इमली पेड़ के नीचे पहुंची थी। दोनों दरोगा जैसे ही अपराधियों के नजदीक पहुंचे, नुकीले हथियार से सिर पर वार कर दिया। माथे से खून टपकता देख दोनों दरोगा घबरा गए और खुद को संभालने का प्रयास करने लगे। इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी थाने और पेट्रोलिंग पार्टी को दी गई। हालांकि जब तक पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंचती, सभी अपराधी वहां से भाग चुका था।

पीके मिश्रा कोचिंग से पढ़ाई कर बूटी मोड़ की ओर जा रहे थे 6 विद्यार्थी, बरियातू पहाड़ के समीप हथियार के बल पर किया था लूटपाट

करम टोली चौक के समीप पीके मिश्रा कोचिंग से सभी 6 विद्यार्थी पढ़ाई करने के बाद बूटी मोड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बरियातू पहाड़ के समीप तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी विद्यार्थियों को रोक लिया था। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर विद्यार्थियों से मोबाइल लूट लिया था जिसके बाद सभी थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराए थे। प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी जिसके बाद अपराधियों की पहचान हिल्व्यू के पीछे गली में रहने वाले सद्दाम और इरशाद के रूप में की गई थी। रात लगभग 9 पुलिस ने सद्दाम का मोबाइल लोकेशन निकाला तो बरियातू पहाड़ के समीप इमली पेड़ के नीचे मिला। इसके बाद गिरफ्तार करने के लिए पुलिस वहां पहुंची तो सभी अपराधियों ने लोहे के नुकीला हथियार से हमला कर दिया जिसमें दोनों दरोगा घायल हो गए। देर रात तक फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।