Ranchi:पेट्रोल पंप कर्मी को बाइक से गिरा पहले लूटा,फिर पे फोन से पैसे किए अपने खाते में ट्रांसफर…

राँची।राजधानी राँची में पेट्रोल पंप कर्मी को दो अपराधियों ने रात में पकड़ कर पहले लूटा। फिर पे फोन का पासवर्ड नहीं बताने पर जमकर पिटाई की। पासवर्ड लेने के बाद उसके खाते से पैसे भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। इस संबंध में पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी ने रंजीत कुमार ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रंजीत कुमार बजरा स्थित भवानी पेट्रोल पंप में काम कर छह अक्टूबर की रात 9 बजे घर लौट रहे थे। हरमू नदी के पास जैसे ही वह पहुंचे दो युवकों ने उनके आंख के पास कुछ फेंक असंतुलित कर दिया। रंजीत बाइक से गिर गए। इसके बाद दो अपराधियों ने उनका मोबाइस, एटीएम और पर्स लूट लिया। फिर मोबाइल में पे फोन देख उनसे पासवर्ड पूछने लगे। जब रंजीत ने उन्हें नहीं बताया तो दोनों अपराधियों ने जमकर उनकी पिटाई की। फिर पासवर्ड लेकर पैसे अपने एकाउंट में ट्रांसफर किया। पैसा उन लोगो ने किसी वी अनामिका के खाते में ट्रांसफर किए। फिर दोनो अपराधी जिनमें एक मोटा व काला था और एक पतला वहां से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!