#ranchi:बीते 21 जून को ईंट भट्ठा मुंशी की एके 47 गोली मारकर हत्या करने में शामिल टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार..


राँची।बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर मोड़ के पास ईट भट्ठा मुंशी संतोष लोहरा की बीते 21 जून को हत्या कर दी गई थी।इस मामले में राँची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल टीपीसी उग्रवादी अर्जुन करमाली को गिरफ्तार किया है।संतोष लोहरा को एके 47 से गोली मारकर हत्या की गई थी। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।

बाइक पर सवार होकर आए थे उग्रवादी:

बीते 21 जून की रात बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेर मोड के पास ईट भट्ठा मुंशी संतोष लोहरा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।संतोष एक व्यक्ति के साथ कंडेर मोड के पास खड़ा था. एक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने संतोष के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना का अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए थे.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की छानबीन में जुट गई थी।

error: Content is protected !!