Ranchi:झारखण्ड के मनोनीत राज्यपाल श्री रमेश बैस पहुँचे,एयरपोर्ट पर सीएम समेत कई लोगों ने किया स्वागत,एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राँची।झारखण्ड के मनोनीत राज्यपाल श्री रमेश बैस मंगलवार की शाम राँची पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच कर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर मंत्री श्री आलमगीर आलम, मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, मंत्री श्री चम्पई सोरेन, मंत्री श्री बादल पत्रलेख, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्रीमती जोबा मांझी, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, डीजीपी श्री नीरज सिन्हा, महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन, अपर मुख्य सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का,प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी,मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय चौबे,उपायुक्त श्री छवि रंजन, एसएसपी श्री सुरेंद्र कुमार झा तथा अन्य उपस्थित थे।

राँची एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

error: Content is protected !!