Ranchi:एनआईसी का साफ्टवेयर डेवलपर ही कर रहा था डिजिटल डेटा में छेड़छाड़,2.35 एकड़ भूमि की जगह 17 एकड़ 50 डिसमिल और 60 एकड़ जमीन को 0 डिसमिल कर दिया,गिरफ्तार

राँची।राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र राँची (NIC) का साफ्टवेयर डेवलपर ही कर रहा था डिजिटल डेटा में छेड़छाड़,धुर्वा थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर शम्मीउद्दीन अंसारी उर्फ शम्मी (34) है। वह मूल रूप से चतरा का रहने वाला है। शम्मीउद्दीन के विरुद्ध धुर्वा थाना में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) राँची के वरीय निदेशक प्रदीप कुमार पटेल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोप है कि एनआईसी के सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर शम्मीउद्दीन अंसारी ने षडयंत्र के तहत राज्य डेटा केंद्र में अनधिकृत रूप से एक्सेस कर डिजीटल भूमि रिकार्ड में छेड़छाड़ कर 2.35 एकड़ भूमि की जगह प्लॉट संख्या 431 में 17 एकड़ 50 डिसमिल और 60 एकड़ जमीन को 0 डिसमिल अंकित कर दिया। उक्त जमीन तमाड़ अंचल के हल्का नंबर 05, थाना नंबर 0157 उलीडीह डिजीटल भूमि रिकार्ड डेटा से संबंधित है। बताया जा रहा है कि इसमें करोड़ो रूपये का खेल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।आरोपी को गुरुवार को कोविड जांच के बाद जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!