Ranchi:नगर निगम की गाड़ी ने बच्चे को कुचला,हुई मौत

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र स्थित सरना टोली में नगर निगम की गाड़ी ने एक बच्चे को कुचल दिया। जिससे उस बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक बच्चे का उम्र 2 साल था। यह घटना आज 11:00 बजे घटी है। बताया जा रहा है कि काफी स्पीड में नगर निगम की गाड़ी जा रही थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नगर निगम की गाड़ी को जब्त कर ली है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं बच्चे की मौत के बाद मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए।पुलिस समझाकर शांत कराया।

error: Content is protected !!