Ranchi:ढेड़ साल की बेटी के साथ माँ का शव फंदे से लटकता मिला,आत्महत्या या हत्या !पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में करीब ढेड़ साल की बच्ची के साथ एक माँ ने खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी बुधवार देर शाम तब पता चला जब मृतिका के पति घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनकी पत्नी और बच्ची फंदे से लटकते हुए दिखे। इसके बाद उन्होंने बरियातू थाना की पुलिस को सूचना दी। बरियातू थाना की पुलिस पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा और फंदे से दोनों के शव को उतारा। मृतक महिला का नाम रीता देवी है वही बच्ची का नाम नेहा कुमारी है। मृतक रीता देवी के पति हलधर महतो से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पति ने बताया सुबह नौ बजे वह डयूटी पर गया था दोपहर में खाना खाने के बाद फिर निकल गया था काम पर

मृतिका के पति हलधर महतो ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 9:00 बजे ड्यूटी पर निकला था दोपहर में खाना खाने के बाद वह वापस ड्यूटी पर चला गया था। शाम में जब वह वापस ड्यूटी से आया तो उसने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला इसके बाद उसने खिड़की से देखा तो रीता देवी और उसकी बेटी नेहा फंदे से लटक रही थी। इसके बाद उसने बरियातू थाने को सूचना दी। पुलिस पहुंचकर दोनों के शव को उतार पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इधर सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक रीता देवी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनसे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि रीता देवी ने खुदकुशी क्यों की।

error: Content is protected !!