Ranchi:पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप को दैनिक सामग्री की सप्लाई देने जा रहे कई अपराधी गिरफ्तार

राँची।राँची पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप को दैनिक सामग्री की सप्लाई देने जा रहे आधा दर्जन अपराधी को गिरफ्तार किया है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी की स्पेशल टीम के साथ पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

दिनेश सामान की सप्लाई देने जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश को को तंबू, सिम कार्ड दैनिक सामग्री समेत कई अन्य सामान की सप्लाई देने जा रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई गिरफ्तार हुए अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी धुर्वा थाना क्षेत्र से हुई है।

error: Content is protected !!