राँची : विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन,जिला के विभिन्न प्रखंडों में किया गया कैंप का आयोजन
राँची।आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं रांची जिला प्रशासन द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लाभुकों के बीच सामग्री और परिसंपत्ति का वितरण किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाॅल भी लगाये गये थे।
काँके प्रखण्ड में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन प्रखण्ड मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम में सीजेएम माननीय मोहम्मद फहीम किरमानी, ट्रेनी न्यायाधीश सृष्टि घई, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ट्रेनी उप समाहत्र्ता, डालसा के वकील गणेश प्रसाद उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश किट, स्वीकृति पत्र वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन अधिकार पट्टा का वितरण, वृद्धा पेंशन स्वकृति पत्र वितरण, ग्रीन राशन कार्ड का वितरण, श्रम विभाग से मजदूरो को पैंट शर्ट, मृदा स्वास्थ्य कॉर्ड वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड आदि का वितरण किया गया।
ओरमांझी, नगड़ी, चान्हो, बुण्डू, मांडर, बुढ़मू, ईटकी, सोनाहातू, लापुंग, खलारी, नामकुम, बेड़ो, राहे, अनगड़ा आदि में भी विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाभुकों के बीच सामग्री और परिसंपत्ति का वितरण किया गया