Ranchi:साइबर अपराधियों ने एजी ऑफिस के रिटायर्ड कर्मचारी से की ठगी,खाते से निकाले पैसे,पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
एजी ऑफ़िस के रिटायर्ड कर्मचारी को अब साइबर अपराधी ने बनाया ठगी का शिकार, खाते से निकाले पैसे
राँची।राँची में अब साइबर अपराधी अब सीनियर सीटिजन को अपना शिकार बना रहे है। एक अक्टूबर की शाम 6.15 बजे साइबर अपराधियों ने डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित साउथ ऑफिस पाड़ा के अलकनंदा अपार्टमेंट निवासी कनाई लाल घोष को अपना शिकार बनाया और बैंक अधिकारी बनकर उनके खाते से पैसे निकाल लिए। इस संबंध में कनाई लाल घोष ने डोरंडा थाना में तीन अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कनाई लाल घोष सेवा निवृत कर्मचारी है। उनका दो खाता एजी ऑफिस कॉम्पलेक्स स्थित शाखा में है। एक बचत और एक पेंशन खाता है। एक अक्टूबर की शाम एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई से बोल रहा है। फोन करने वाले ने कहा कि आप सीनियर सीटिजन है।इसलिए आपके खाते को अपडेट करने के लिए फोन किया गया है। उसने कहा कि आपको बैंक आने की आवश्यकता नहीं है। फिर उसने उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम का नंबर और ओटीपी मांगा। कनाई लाल घोष ने समझा की फोन करने वाला सही में एसबीआई से बोल रहा है। उन्होंने सारी जानकारी उसे दे दी। जानकारी मिलते ही उसने उनके खाते से पैसे उड़ा लिए। जब उनके मोबाइल में पैसे निकलने का मैसेज आया तब उन्हें पता चला कि वे साइबर अपराधियों के ठगी का शिकार हो गए है। फिर उन्होंने डोरंडा थाना को इसकी जानकारी दी। कुल कितने पैसे निकाले गए है इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।