Ranchi:पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर अपर बाजार के व्यवसायी जालान परिवार से मांगी गई तीन करोड़ की रंगदारी,कोतवाली थाना में दर्ज हुई है प्राथमिकी
राँची।राँची में एक बार फिर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर एक बार फिर अपर बाजार के एक व्यवसायी जालान परिवार से तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में कोतवाली थाना में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के विरुद्ध 23 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी अपर बाजार के व्यवसायी के कर्मचारी मनीष शर्मा ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मनीष शर्मा अपर बाजार के व्यवसायी के यहां कर्मचारी है। व्यवसायी का मोबाइल उनके पास ही इस्तेमाल के लिए रहता है। जिसपर 18 सितंबर को दिन के तीन बजकर दो मिनट पर एक मैसेज आया। मैसेज एक लेटर पैड था। लेटर पैड पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का हस्ताक्षर युक्त एक धमकी लिखा हुआ था। धमकी में लिखा गया था कि तीन करोड़ रुपए की राशि पीएलएफआई संगठन को वे दे दे। अन्यथा पीएलएफआई की ओर से उनपर फौजी कार्रवाई की जाएगी। व्यवसायी के नंबर पर पीएलएफआई की ओर से एक फोन कॉल भी किया गया। फोन करने वाले ने भी दिनेश गोप के नाम पर ही तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। भेजे गए लेटर पैड में पैसे देने के लिए आठ दिन की मोहलत दी गई है। धमकी में यह भी कहा गया है अगर पैसे नहीं मिलते है तो उनकी जान माल की भी क्षति हो सकती है। धमकी आने के बाद व्यवसायी का परिवार डरा हुआ है। दर्ज प्राथमिकी में आग्रह किया गया है कि इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए व्यवसायी के परिवार की सुरक्षा की जाए। इधर, पुलिस मैसेज भेजने व कॉल करने वाले उक्त नंबर के जरिए जांच कर रही है।