Ranchi:कचनार टोली स्थित सेना के जमीन कब्जे मामले में सेना ने भी 14 के विरुद्ध नामजद और 150 अज्ञात पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया……

राँची।राजधानी राँची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में कचनार टोली स्थित सेना के जमीन कब्जे मामले में सेना ने भी 14 के विरुद्ध नामजद और 150 अज्ञात पर रंगदारी मांगने औऱ जबरन जमीन का कब्जा करने का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी सेना के हवलदार एमके राय ने दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें मुबारक खान,शमीम खान,मो. अतीक, मो. इकबाल, मो. जाकिर, मो. नासिर हुसैन, मो. इकराम, मो. सलीम, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रसीद, मो. हुसैन, दिनेश कुमार, मो. मंजूर और मो. अनवर शामिल है।ये सभी लोग कचनार टोली के आसपास के है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि ये नाजायज मजमा बनाकर रंगदारी करके षडयंत्र के तहत सेना की जमीन कब्जा करना चाह रहे थे।बता दें बीते बुधवार को राँची पुलिस 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।आगे की कारवाई जारी है।

 

error: Content is protected !!