Ranchi:पहले गर्भवती पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी,फिर कीटनाशक पीकर खुद जान दे दिया…..

राँची।जिले के चान्हो प्रखंड के सोपारम नेवारटोली निवासी सूरज उरांव (33) ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी गर्भवती पत्नी कुंवारी देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद कीटनाशक पीकर जान दे दी। बताया जाता है कि सूरज गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर नाराज होकर पत्नी की हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। आरोपी ने पत्नी को उसकी साड़ी के फंदे से घर में लटका दिया था।परंतु लोगों को पता चल गया कि सूरज ने ही वारदात की है। घटना की जानकारी मिलने पर लड़की के परिजन मांडर थाना क्षेत्र के बिसहाखटंगा गांव से नेवारटोली पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई की।

इधर,शुक्रवार की दोपहर सूरज ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। घरवाले सूरज की बिगड़ती हालत देखकर उसे लेकर रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज और कुंवारी की एक साल पहले शादी हुई थी। सूरज के माता-पिता की मौत हो चुकी है,सूरज राज्य से बाहर रहकर काम करता था और अभी कुछ सप्ताह पहले गांव आया था। वहीं उसके तीन भाई हैं इनमें दो झारखण्ड से बाहर काम करते हैं और एक भाई गांव में अलग घर बनाकर रहता है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

error: Content is protected !!