Ranchi:होटल से खाना लेने गई युवती के साथ पहले छेड़छाड़ किया फिर विरोध करने पर की मारपीट,लालपुर थाने में एक नामजद सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज…

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित डिप्टीपाड़ा में शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त तीन युवक ने राह चलते एक युवती पर भद्दी टिप्पणी की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ पहले मारपीट किया। फिर हंगामा करते उसके घर तक उसका पीछा किया। हंगामा सुनकर जब आसपास के लोग वहां इक्ट्ठा हो गए तो आरोपी वहां से भाग निकला। रात में ही मामला वरीय पुलिस अधिकारी तक पहुंचा। इसके बाद पीडि़ता के बयान पर लालपुर थाना में डिप्टीपाड़ा निवासी दीपू वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व गाली-ग्लौज की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम दीपू वर्मा है,जबकि दो अज्ञात है। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि रात 10.30 बजे के आसपास वह घर के अपनी बहन के साथ कुछ खाने का समान लेने के लिए कचहरी चौक की ओर निकली थी। कुछ देर के बाद जब वापस अपने घर लौट रही थी तो नशे में धूत दीपू वर्मा और दो अन्य युवक ने उसपर छींटाकशी शुरू कर दी। उसने इसका विरोध किया तो दीपू उग्र हो गया और उसके साथ मारपीट व गाली-ग्लौज करने लगा।हल्ला करने पर तीनों भाग गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।मिली जानकारी के मुताबिक युवती शादी समारोह में राँची आई है।छतीसगढ़ की रहने वाली है।वहीं आरोपी किसी राजनीतिक दल से जुड़ा ह

“मामला संज्ञान में आया है।युवती के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।”-राज कुमार मेहता,सिटी एसपी राँची।

error: Content is protected !!