Ranchi:पुंदाग रोड स्थित एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी आग,चार दमकलगाड़ी मौके पर पहुँची,आग बुझाया गया….

राँची।अरगोड़ा थाना के क्षेत्र पुंदाग रोड स्थित एक बहुमंजिला
ओक फॉरेस्ट अपार्टमेंट में सोमवार को आग लग गई।जिससे वहां रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गयी।घटना को लेकर आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसकी जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अभी तक किसी भी तरह के नुकसान का आकलन नहीं किया गया।

आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

अपार्टमेंट में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बिल्डिंग की बेसमेंट में लगी बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे निकली चिंगारी से सर्किट में आग लग गयी। इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें पूरी सर्किट पर फैल गयीं और पूरे बेसमेंट में धुआं फैल गया। बिल्डिंग से निकल रहे धुएं को देखकर कुछ लोग बेसमेंट की ओर दौड़े और वहां आग लगा देखकर फौरन दमकल को सूचित किया।जिस बहुमंजिला इमारत में आग लगी है उस अपार्टमेंट में शहर के कई बड़े नेता और अधिकारी रहते हैं।अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो करोड़ों का नुकसान होने के साथ साथ जानमाल की हानि भी हो सकती थी।लेकिन आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

error: Content is protected !!