Ranchi:शुक्रवार रात हुई मारपीट मामले में पांच नामजद सहित कई अज्ञात पर मामला दर्ज,एक गिरफ्तार,स्कूटी का हॉर्न बजाने पर विवाद हुआ था,देर रात तक सड़क जाम किया गया था..
राँची।राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट बड़का टोली में शुक्रवार की रात हुए मारपीट मामले में घायल अनुराग कुजूर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस ने गंम्भीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।प्राथमिकी में अनुराग कुजूर ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए।आरा गेट खटाल निवासी अरुण यादव, लक्ष्मण यादव, संदीप यादव , कल्लू यादव एवं नीरज यादव पर नामजद एवं आठ दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मारपीट में 6 लोगों का रिम्स सहित अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जहां रवि व अन्य दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।प्राथमिकी में अनुराग कुजूर ने बताया कि शुक्रवार की रात अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घर जा रहा था।समृद्धि पार्क के समीप लोगों को हटने के लिए हॉर्न बजाया तो कल्लू,अरुण,लक्ष्मण, नीरज एवं संदीप सहित अन्य लोग लाठी डंडे एवं रॉड लेकर वहां पहुंचे एवं मारपीट करने लगे।उन लोगों ने वहां पहले से बैठकर आग ताप रहे अन्य लोगों एवं महिलाओं के साथ भी मारपीट करने लगे।मारपीट में अनुराग कुजूर,शनि एक्का,संदीप एक्का, संजय एक्का,समीर एक्का,रवि एक्का,स्नेहा एक्का,आतिश कुजूर, मुकुंद एक्का को गंभीर चोट आई ।घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया।जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।वहीं मारपीट की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात चार घंटे राँची पुरुलिया रोड पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मनाया, जिसके बाद रात दो बजे जाम खुला।वहीं घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बिमल नंद सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है,अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की चल रही है,बताया मारपीट के कारणों की जांच की जा रही है।