Ranchi:बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ मारपीट,बाहर हंगामा,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
राँची।सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बच्चों के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है।शनिवार को बच्चों के परिजन बाल सुधार गृह पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।बताया गया कि पिठोरिया की रहने वाली एक महिला ने एक वीडियो भी दिखाया,जिसमें उसके बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है। महिला ने बताया कि बाल सुधार गृह से बाहर निकले एक बच्चे ने उन्हें बताया कि बाल सुधार गृह में उनके बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की जाती है। अपने बच्चे को बाहर निकाल लीजिए, नहीं तो कभी भी उसके साथ कुछ भी हो सकता है। महिला का इल्जाम है कि मारकर उसके बच्चे के पेट में अल्सर कर दिया गया है। उसके शौच में खून आ रहा है। बाल सुधार गृह में खुलेआम चरस, गांजा, भांग और शराब का बच्चे सेवन करते हैं। उसके बाद बेकसूर बच्चों को बेरहमी से मारते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानेदार श्याम किशोर महतो समेत कई पुलिसकर्मी पदाधिकारी बाल सुधार पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।