Ranchi:हाथी ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों को कुचलकर मार डाला,ग्रामीणों में भय का माहौल

राँची।जिले के बुढ़मू में जंगली हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला है।बताया जा रहा है कि झुंड से बिछड़े हाथी ने पहले सोसई कोलटोली में एक व्यक्ति व उमेडंडा में दूसरे को कुचला जिससे दोनों की मौत हो गई।मृतक का नाम शंभू नायक उमेडंडा दूसरे का नाम गोविंद कुमार है और वह लोहरदगा का रहने वाले हैं।मृतक गोविंद सोसई स्थित एक फार्म हाउस में दैनिक मजदूरी पर काम करता था।स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस पहुँची है।पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।ग्रामीणो में दशहत का माहौल है।

error: Content is protected !!