Ranchi: शराबी पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी, आरोपी पति गिरफ्तार

राँची। शहर के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित महुआ टोली में गुरुवार की रात लगभग 2 बजे एक शराबी पति ने अपनी पत्नी का ही गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका का नाम रश्मि कक्षा है। वहीं आरोपी पति का नाम बोआस कच्छप है। मृतका की बहन रेनू तिग्गा ने नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने दुपट्टा से गला दबाकर पत्नी की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार किया है। आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया है कि उसकी पत्नी अक्सर पैसे की डिमांड कर दी थी लेकिन पैसा नहीं रहने की वजह से वह नहीं दे पाता था। ऐसे में अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था जिससे वह तंग आ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

7 वर्ष पहले हुई थी शादी, 2 बच्ची का भी नहीं कर पा रहा था भरण-पोषण

दर्ज प्राथमिकी में मृतका की बहन रेनू तिग्गा ने बताया है कि वर्ष 2014 में रश्मि की शादी नामकुम निवासी बोआस कच्छप के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही आरोपी पति अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था। शराब पीने से मना करने पर वह पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करता था। इस दौरान रश्मि का 2 बच्ची भी जन्म ली लेकिन अच्छे से आरोपी पति दोनों बच्ची का भरण-पोषण नहीं कर पाता था।

error: Content is protected !!