Ranchi:बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत,बुढ़मू थाना क्षेत्र में घटना हुई है

राँची।जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के बेतांगी गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। बताया गया कि घटना मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। मृतक सुदेश महतो (27वर्ष) साल्हन गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि सुदेश ट्रैक्कर पर बालू लोडकर चैनगड़ा निवासी इंद्रदेव सिंह के साथ ठाकुरगांव की ओर जा रहा था।इसी बीच ट्रेक्टर पलटी हो गया।हादसे बाद के घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई। इसके बाद उसे सीएचसी बुढ़मू लाया गया जहां डॉक्टरों ने सुदेश को मृत घोषित कर दिया। हादसे में इंद्रदेव बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर विधायक समरीलाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी मृतक के घर पहुंचकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!