Ranchi:सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के बचत खाता से साइबर अपराधी ने उड़ा लिया एक लाख,प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर रोड नम्बर 4C में रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी विजय कुमार सिन्हा के बचत बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपए उड़ा लिये। इसकी जानकारी उन्हें उस समय हुई,जब उनके मोबाइल फोन पर मेसेज आया कि उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी हुई है।इसकी जांच के लिए जब वह संबंधित बैंक एसबीआई की अशोकनगर शाखा पहुंचे तो पता चला कि उनके खाता से क्विकइवर सोल्यूशन प्राइवेट लि.नाम की कंपनी के खाते में अंतरण द्वारा उक्त राशि जमा हुई है। कंपनी का कार्यालय कर्नाटक के बेंगलुरू में है और कुमार सुदर्शन इसके संस्थापक सह सीइओ हैं। इस कंपनी में प्रताप टीपी, शंकर बालन और थिरूमलेश चिगाटेरी भी शामिल हैं। इस संबंध में उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इधर, अरगोड़ा के थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस साइबर अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!