Ranchi:अपराधी सुजीत सिन्हा के नाम पर व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला अपराधी बिहार के मधुबनी से गिरफ्तार
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में सुजीत सिन्हा के नाम पर व्यवसायी संदीप राज से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला अपराधी को राँची पुलिस ने मधुबनी से गिरफ्तार किया है।राँची पुलिस की टीम ने मधुबनी के पंडौल बाजार के एक होटल से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक,राँची पुलिस की गठित एसआईटी ने पंडौल बाजार स्थित एक होटल से अपराधी आशीष पाठक को तब गिरफ्तार किया,जब वह अपने साथी के साथ खाना खाने पहुंचा था। वह व्हाट्सएप वीडियो कॉल से अपने दूसरे साथी से बातचीत कर रहा था। उसी समय उक्त अपराधी के मोबाइल नंबर को ट्रेस करती पुलिस वहां पहुंची और उसे घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब है कि पिछले महीना राँची के प्रसिद्ध व्यवसायी डॉ.संदीप राज से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में 23 दिसंबर को नगड़ी थाना में कांड संख्या 217/21 दर्ज की गई थी।
इधर बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी सरायकेला जिले के आदित्यपुर मठिया बस्ती निवासी मनोज पाठक का पुत्र आशीष पाठक है।राँची के नगड़ी थाना क्षेत्र के मांगे गए एक करोड़ की रंगदारी के मामले में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त है इसकी तलाश पिछले कई दिनों से पुलिस कर रही थी। गिरफ्तार युवक पिछले कई दिनों से पंडौल मध्य पंचायत के कमलपुर डीहटोल में अपने एक साथी के यहां छिपकर रह रहा था। युवक को पुलिस ने मधुबनी न्यायालय में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ राँची लाया जा रहा है।