Ranchi:लापरवाह स्कॉर्पियो चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत…

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरखा टोली में सोमवार को तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहें युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गयी।मृतक की पहचान चाय बगान निवासी प्रदीप कुमार उर्फ सोनू (30) पिता-विनोद कुमार के रूप में हुई।मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप सड़क के किनारे चल रहा था। इसी क्रम में नामकुम की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे चपेट में ले लिया।स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुँचीं नामकुम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस धक्का मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन का नम्बर पुलिस ने हासिल करने में जुटी है।आगे की कार्रवाई जारी है।

 

error: Content is protected !!