Ranchi:तेज रफ्तार में बस ने ऑटो में मारी टक्कर,ऑटो चालक की मौत,दो गंभीर रूप घायल

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक ऑटो और बस में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें ऑटो चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायल को रिम्स में भर्ती कराया गया जहां पर ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक ड्राइवर का नाम उमेश यादव है और वह डोरंडा इलाके के एजी कॉलोनी में रहता था। इस हादसे में एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायल डाल्टनगंज के रहने वाले हैं।वहीं बताया गया कि गम्भीर रूप से घायल एक युवक की स्थिति नाजुक है।

टाटीसिलवे थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो ऊषा मार्टिन यूनिवर्सिटी में परीक्षा समाप्त होने पर कुछ छात्र को अपने ऑटो में बैठाकर राँची की ओर जा रहा था। उसी समय यह हादसा उषा मार्टिन ब्रिज के ऊपर हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद पीसीआर ने तीनों घायल को रिम्स में भर्ती कराया थामजहां पर इलाज के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई है। इस मामले की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और धक्का मारकर बस फरार हो गया जिसे पकड़ने कोशिश की जा रही है। हालांकि पुलिस को यह जानकारी नहीं है कि बस कहाँ गई है।

error: Content is protected !!