Ranchi:बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में बुंडू टोल प्लाजा के पास देर रात तक वाहन चैकिंग अभियान जारी है
राँची।बुंडू स्थित टोल प्लाजा में देर रात तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मॉड पर काम कर रही है। किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक हो इसे लेकर पुलिस बुंडू स्थित टोल प्लाजा में पुलिस सक्रिय हो गयी है और वाहनों के आवश्यक वाहन लाइसेंस समेत अन्य कागजातों की जांच की जा रही है।
राँची टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग- 33 के बुंडू टोल प्लाजा, तमाड़, रंगामाटी, रायडीह मोड़, उलीडीह मोड़, डोरिया मोड़, सलगाडीह, दशम थाना क्षेत्र समेत विभिन्न चौक चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि किसी भी वाहन से अवैध हथियारों की सप्लाई, अवैध अफीम समेत किसी भी तरह की अवैध वस्तुओं की सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। गणतंत्र दिवस को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा निर्देश प्राप्त है कि अपने अपने इलाके में विधि व्यवस्था संधारण करें और अवैध वस्तुओं, हथियारों और विस्फोटकों की सप्लाई पर विशेष निगरानी रखते हुए वाहनों की चेकिंग देर रात में भी जारी है।राँची टाटा मार्ग बड़े और भारी वाहनों द्वारा माल ढुलाई के लिए अति व्यस्त माना जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है ऐसे में अंतरराज्यीय वाहनो का भारी संख्या में आवागमन होता है। पुलिस की सघन वाहन चेकिंग अभियान से अवैध धंधों में लिप्त आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा सकेगी।