Ranchi:झारखण्ड विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन जारी है

राँची।झारखण्ड विधानसभा के सत्र के चौथे दिन प्रदर्शन जारी है। सरकार की नई नियोजन नीति को रद्द करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर जोरदार हंगामा और धरना प्रदर्शन किया।भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार की नियोजन नीति युवाओं के साथ छलावा है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदी साहित कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को इसमें नहीं रख गया है वह गलत है।

इधर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की नीति के तहत काम कर रही है।नमाज अदा करने के लिए विधानसभा में कमरे के आवंटन का भाजपा घोर विरोध करती है, कहा कि हेमंत सरकार राज्य की जनता के बीच वैमनस्व का भाव पैदा कर रही है।विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि जबतक सरकार नियोजन नीति रद्द नहीं करती है और नमाज अदा करने के लिए जो कमरे का आवंटन किया गया है उसे रद्द नहीं करती है हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

error: Content is protected !!