Ranchi:बाइक सवार हाइवा की चपेट में आया,पत्नी की मौत,पति बाल-बाल बचा

राँची।जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में खलारी-पतरातू मुख्य मार्ग पर छापर पुल के पास हाइवा की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। मृतका सरिता देवी लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारको निवासी कन्हाई राम की पत्नी है। बताया जाता है कि कन्हाई राम पत्नी के साथ पतरातू से बाइक से घर लौट रहा था और हाइवा की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं एक अन्य महिला को आंशिक चोट आई और कन्हाई राम बाल-बाल बच गया।

error: Content is protected !!