राँची:बेटा लापता,पिता ने दर्ज कराया गुमशुदी का मामला,पाँच दिनों से गायब है युवक,पुलिस ने कई युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान में रहने वाले नीरज झा पिछले पांच दिनों से गायब हैं।आशंका जताई जा रही है कि नीरज का अपहरण कर लिया गया है।नीरज जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है।मामले में नीरज के पिता श्रेष्ठ नारायण झा ने अपने बेटे के गायब होने की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है।मामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही।पुलिस नीरज के साथ जमीन के कारोबार में जुड़े आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।नीरज के पिता ने अपने बेटे के गायब होने की लिखित शिकायत नामकुम थाना में किया है।चाय बागान नामकुम निवासी श्रेष्ठ नारायण झा ने अपने बेटे नीरज कुमार झा (30 वर्ष )के गायब होने की सनहा दर्ज करवाये हैं।
थाने में दिए आवेदन के अनुसार :
मैं श्रेष्ठ नारायण झा चाय बागान निवासी हूँ।मेरा लड़का नीरज कुमार उम्र 30 वर्ष है जो काला रंग के जैकेट पहना है,जीन्स पेंट और पाँव में चप्पल पहना है।वह रविवार 24 जनवरी 2021 रात 9 बजे से मेरे सम्पर्क ने नहीं है।उसका मोबाइल नम्बर बंद बता रहा है।जिस नम्बर से हमारी बात हो रही थी।उस समय हम गांव बिहार में थे।उनके साथी लोगों से बातचीत होने पर जानकारी मिली कि उन लोगों से भी सम्पर्क नहीं हो रहा है।27 जनवरी 2021 बुधवार को जब मैं राँची पहुँचा काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला है।लाचार होकर इसकी सूचना मैं थाना में दे रहा हूँ।अतः श्रीमान से निवेदन है कि नीरज कुमार झा को जल्द से जल्द खोजबीन की जाए।राजेश कुमार जो नीरज कुमार का गाड़ी चलाता है वही हमको फ़ोन करके बताया कि नीरज जी से सम्पर्क नहीं हो रहा है।-श्रेष्ठ नारायण झा नामकुम, गायब नीरज झा के पिता.
गायब नीरज झा के पिता द्वारा दिये आवेदन पर नामकुम थाना पुलिस ने सनहा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।
अपहरण की आशंका !
सूत्रों से जानकारी मिली है कि 24 जनवरी को रात 9 बजे नीरज झा कुछ दोस्तों के साथ कांके एरिया में कहीं से पार्टी मनाकर रिंगरोड खरसीदाग की ओर से वापस घर आ रहा था सदाबहार चौक से पहले नामकुम के सिरखाटोली पहुंचा वह कार से उतरा है।और एक सफेद कलर की XUV 500 में सवार होकर फिर उसी रास्ते मे चला गया। उसके बाद से सम्पर्क नहीं हुआ।पुलिस कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाल रही रही है।वहीं सूत्रों ने बताया कि अपहरण से इनकार नहीं किया जा सकता है।हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है।अपहरण की आशंका इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि नीरज झा जमीन कारोबार से जुड़ा था।सूत्रों से मिली ज़ानकारी अनुसार हो सकता है जमीन विवाद में किसी ने अपहरण कर लिया हो।फिलहाल पुलिस आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है।पूछताछ जारी है।अपहरण मामले में पूछे जाने पर नामकुम पुलिस अभी कुछ बताने से इनकार कर दिया है।पुलिस का कहना है मामले की छानबीन जारी है।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन जारी है।उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।अपहरण पर पूछने पर उन्होंने कहा सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।हो सकता है कहीं बाहर चला गया है और परजिनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।लेकिन सवाल उठ रहा है क्या छह दिनों से नीरज झा अपने परिजनों से सम्पर्क क्यों नहीं कर रहा है।आखिर मामला क्या है ?फिलहाल पुुुलिस कुुुछ भ बताने से इनकार कर रही है।