राँची बना छिनतई का शहर,10 दिन में 8 घटनाएं,सबसे अधिक डोरंडा और जगन्नाथपुर इलाके में…

–महिलाओं को बाइक सवार अपराधी बना रहे है छिनतई का शिकार, चेन व मोबाइल की सबसे अधिक छिनतई

राँची।राजधानी राँची इन दिनों छिनतई का शहर बन गया है। पिछले 10 दिनों में राँची में छिनतई की आठ घटनाएं लगातार हुई है। बाइक सवार अपराधी महिलाओं को अपना शिकार बना रहे है। बाइक सवार अपराधियों ने इन दस दिनों में सबसे अधिक डोरंडा थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटनाएं हुई है। स्नैचर महिलाओं के चेन व मोबाइल फोन छिनतई कर रहे है।

डोरंडा में छिनतई की घटनाएं

डोरंडा थाना क्षेत्र में 25 जुलाई की रात आठ बजे चुटिया निवासी राजू कुमार अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान एजी मोड़ के पास स्कूटी सवार दो स्नैचरों ने मोबाइल छिन लिया और फरार हो गए। अगले दिन फिर डोरंडा थाना क्षेत्र के नेपाल हाउस के पास से 26 जुलाई को बोकारो निवासी कैलाश कुमार पंडित रात 9 बजे गुजर रहे थे। उसी दौरान बिशप स्कूल के पास स्कूटी सवार दो स्नैचर पीछे से आए और मोबाइल छिनतई कर फरार हो गए। उसी दिन 26 जुलाई को साउथ आफिस पाड़ा डोरंडा में पुरानी रराँची निवासी राज कुमार उरांव से स्कूटी सवार दो स्नैचरों ने मोबाइल छिनतई की।

जगन्नाथपुर में महिला से 80 हजार की चेन छिनतई

26 जुलाई को ही जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित लटमा रोड हटिया निवासी अनिमा चक्रवर्ती से दो बाइक सवार स्नैचरों ने उनका चेन छिन लिया। उक्त चेन की कीमत 80 हजार रुपए थी। छिनतई की घटना दिन के 4.50 में हुई जब अनिमा चक्रवर्ती घर से दूध देने के लिए निकली थी। वहीं 30 जुलाई को लालपुर थाना क्षेत्र के थड़पखना निवासी शिखा कुमारी से रात 10 बजे प्लाजा सिनेमा के पास बाइक दो अपराधियों ने उनका पर्स छिन लिया और फरार हो गए। उनके पर्स में मोबाइल, आठ हजार रुपए नगद व अन्य सामान थे। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब के पास 5 अगस्त को एक युवती से बाइक सवार स्नैचर ने मोबाइल छिनतई की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगो ने उसे पकड़ लिया।

सावन की तीसरी सोमवारी को चुटिया स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर के पास महिला का चेन छिनतई कर लिया।

error: Content is protected !!