Ranchi:बालू का बकाया 12 हजार रुपये नहीं दिया तो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी,हत्याकांड का खुलासा,दो गिरफ्तार,एक अब भी फरार है
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में 22 अगस्त को हुए चायांमुर्गी निवासी जन्नत अंसारी हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर लिया।इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी, बुढ़मू थाना के चांया पूर्णाडीह निवासी रामदेव उरांव उर्फ रंका तथा चतरा जिले के डाहुबड़ गांव निवासी कामेश्वर उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वहीं घटना में शामिल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।बताया गया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।आरोपी रामदेव ने पुलिस को बताया कि उसके और उसके भाई की जमीन से जन्नत अंसारी बालू उठाकर बेचा करता था। इसी में जब 10 से 12 हजार रुपये उसके पास बकाया हो गया तो रामदेव उसके पास पैसा मांगने गया, इस पर जन्नत ने उसे पैसा नहीं देने की बात कही और दोनों के बीच बहस हो गई। इसी बात को लेकर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रक्षाबंधन की शाम जन्नत अंसारी की हत्या कर दी।इधर इस घटना को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में चान्हो थाना प्रभारी बादल दास, बुढ़मू के प्रभारी नवीन कुमार और मांडर के थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर शामिल थे।उसके बात टीम ने आगे की जांच करते हुए आरोपी तक पहुंचा और दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।