Ranchi:ऑटो व स्कूटी में टक्कर,एक नाबालिग की मौत, दो घायल

राँची।तुपुदाना थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक स्कूटी और ऑटो में तेज टक्कर हुई। इसमें स्कूटी सवाल तीन को रिम्स ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। मृतक का नाम आदित्य मनमासी होरो है। 15 वर्षीय आदित्य कुटियातू का रहने वाला है। वहीं अन्य दो घायलों में 16 वर्षीय तेतरी निवासी अमित डोडराय और 15 वर्षीय सहेरा निवासी विपिन उरांव है। घटना तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित ब्रिजफोर्ड स्कूल के पास घटी है।पुलिस ने ऑटो और स्कूटी को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!