Ranchi:एयरपोर्ट पुलिस ने एक मानव तस्कर को किया गिरफ्तार,14 साल की नाबालिग को लेकर ले जा रहा था दिल्ली

राँची।झारखण्ड से मानव तस्करी कम होने की जगह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने एक मानव तस्कर को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मानव तस्कर का नाम दिनेश मड़या है। जो पाकुड़ का रहने वाला है। दिनेश पाकुड़ से ही एक 14 साल की नाबालिग बच्ची को दिल्ली काम दिलाने के बहाने फ्लाइट से लेकर जा रहा था। लेकिन एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पुलिस को भनक लग गई। जिसके बाद एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने पूरी जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद आरोपी दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना राँची के हवाले कर दिया। एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी के बयान पर ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!