Ranchi:मोरहाबादी में गैंगवार की घटना के बाद मोरहाबादी मैदान से हटाए दुकानदारों का पल्स हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन

राँची।राजधानी राँची के चर्चित गैंगवार की घटना के बाद मोरहाबादी मैदान से हटाए दुकानदारों ने पल्स हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन कर रहे है।विरोध कर रहे दुकानदारों ने जिला प्रशासन पर गरीबों और अमीरों के साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए पल्स हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।दुकानदारों ने कहा कि गैंगवार की घटना के बाद मोरहाबादी से उनके दुकान को तो हटा दिया गया लेकिन नियमों के उल्लंघन और जमीन पर अवैध कब्जा के बावजूद पल्स हॉस्पिटल पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नियम कानून को ताक पर रख दिया गया है

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जैसे बड़े रसूखदारों के मामले में नियम कानून को ताक पर रख दिया गया है। गौरतलब है कि आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई के बाद चर्चा में आए पल्स हॉस्पिटल पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है। यह अस्पताल भुइहरी जमीन पर बना है और नियमानुसार इसका नक्शा पास नहीं हो सकता।लेकिन पूजा सिंघल के रसूख के कारण निगम ने इसका नक्शा पास कर दिया था।अब दुकानदार इसको लेकर विरोध कर रहे हैं।