Ranchi:शिक्षकों की पिटाई से आहत होकर जहर खाने वाली छात्रा की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

राँची।राजधानी राँची में शिक्षकों की पिटाई से आहत होकर जहर खाने वाली छात्रा की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने सोमवार को रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक पर छात्रा के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।आक्रोशित लोग आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।पुलिस आरोपियों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया। सड़क जाम होने के वजह से लंबी दूरी तक वाहनों की जाम लग गई थी।यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह मामला बीते 24 अगस्त का है।जहाँ रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली 10वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। छात्रा के स्कूल टीचर ने किसी बात को लेकर तीन नाबालिग छात्राओं की कथित तौर पर पिटाई की थी। इससे आहत होकर इनमें से एक नाबालिग ने खुदकुशी की कोशिश की। नाबालिग छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा था। वहीं अन्य दो छात्राएं जो सगी बहनें हैं, उन्हें भी चोटें आईं थी।

error: Content is protected !!