Ranchi:माइक्रोवेव बेचने के लिए डाला ओएलएक्स पर एड,साइबर ठगों ने खाते से उड़ा लिए 94 हज़ार
राँची।साइबर अपराधियों की नजर अब हर ऑन लाइन एप पर है जिसपर लोग खरीद बिक्री के लिए अपना विज्ञापन डालते है। एप पर डाले गए विज्ञापन के जरिए ठगी का मामला डोरंडा थाना में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी शुक्ला कॉलोनी में रहने वाली रिया अग्रवाल ने 18 फरवरी को दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने ओएलएक्स पर अपने एक माइक्रोवेब को बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। उनके एड को देख एक पिंकी शर्मा व दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले कहा कि उसके एकाउंट में वे पहले एक रुपए ट्रांसफर करे, फिर वह पूरे पैसे उनके खाते में भेज देगा। लेकिन जैसे ही रिया अग्रवाल ने उसे एक रुपए ट्रांसफर किए उनके खाते से उसने 94 हजार की निकासी कर ली। डोरंडा थाना की पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। लेकिन साइबर अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।