Ranchi:पीएलएफआई का पर्चा फेंककर दूसरे को फंसाने का आरोपी गिऱफ्तार

राँची।नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी पुलिस ने पीएलएफआई का पर्चा फेंककर दूसरे को फंसाने के आरोपी मिनेश सांगा उर्फ दिनेश सांगा (स्वर्गीय डील सांगा,लोधमा,कर्रा,जिला खूंटी निवासी) को गिरफ्तार किया है।नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि मिनेश ने तेतरी खरसीदाग निवासी शिवशंकर ठाकुर के घर के समीप पीएलएफआई का पर्चा फेंका था।जिसमें संगठन से फरारी के आरोप में 50 लाख देने एवं जिंदा या मुर्दा 10 लाख रुपए देने की बात लिखी थी। मिनेश ने ही पुलिस को सूचना दी कि शिवशंकर पीएलएफआई से मिला हुआ है। पुलिस ने जांच की तो आरोप गलत निकला।पुलिस ने मिनेश को खरसीदाग के भुसूर से हिरासत में लेकर छानबीन की गई तो उसके पास से पीएलएफआई का दो पर्चा,दो मार्कर पैन एवं एक मोबाइल जब्त किया गया।मिनेश ने तितला स्थित जमीन विवाद में शिवशंकर को फंसाने के लिए योजना बनाई थी।

error: Content is protected !!