Ranchi:कटक से बनारस जा रही क्रेटा कार में अचानक लगी आग,कार सवार सुरक्षित,कार जलकर हुई राख,उसके बाद पहुँची दमकलगाड़ी..

राँची।नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंगरोड कोचबोंग में चलती हुंडई क्रेटा कार (UP65CQ-0081) में आग लग गई।वहीं कार सवार चालक सहित तीन युवक सुरक्षित बाहर निकल गए।कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।परन्तु आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिली।वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन सिर्फ दर्शक बनकर रह गया।इधर सूचना पर घटना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।तबतक कार जलकर राख हो गई।

इस सम्बंध में कार चालक अविनाश सिंह ने बताया कि कार में उनके अलावा टोनी जयसवाल एवं रुपेश सक्सेना सवार थे।कार यूपी निवासी संजय पाल के नाम से रजिस्टर है।सभी उड़िसा के कटक से बनारस जा रहें थे। रिंगरोड कोचबोंग के पास अचानक कार के इंजन से धूंआ उठने लगा।अविनाश ने बताया कि बोनट खोलने का प्रयास किया परंतु नहीं खुला।देखते देखते पूरे कार में आग फैल गई।

error: Content is protected !!